Search This Blog

Wednesday, 17 June 2020

पढ़िए जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश के बेहतरीन युवा शिक्षक किरण कुमार की शिक्षा पर लिखी सुंदर व सारगर्भित कविता|

शिक्षा 


शिक्षा शब्द है, महत्वपूर्ण,
 इसमें छिपा है, महत्वपूर्ण,
 विकास इसी से, होता सबका,
 वंचित इससे बड़ा तबका।


 इसके बिना,विकास ना होता,
 बिना इसके, हर कोई रोता,
 अर्थ शिक्षा का,बड़ा है विस्तृत,
 पढ़ने लिखने तक, नहीं सीमित।


 संपूर्ण मनुष्य,को है बनाती,
 प्रबल उसको है, कर जाती,
आत्मनिर्भर है बना पाती,
 वही तो शिक्षा कहलाती।


 संस्कारित मनुष्य को,जो करते दे,
परिवर्तन पशुता में,वह कर दे,
आत्म प्रेरणा से,वह भर दे,
बहुत अर्थ यह शिक्षा दे।


 वास्तव में,जो शिक्षित होगा,
 जीवन में प्रशिक्षित होगा,
 करेगा कल्याण, स्वयं का,
 साथ ही कर देगा,जन-जन का|


 ऐसा हथियार मित्रों शिक्षा,
 जो इसको प्रयोग करेगा,
 क्रांति आएगी स्वयं जीवन में,
 कृतार्थ स्वयं को करेगा।।



 किरन कुमार,चम्बा,हि.प्र.

13 comments: