Search This Blog

Tuesday, 1 October 2024

किशोर कालिया ज्ञान सरिता सम्मान से सम्मानित

 किशोर कालिया ज्ञान सरिता सम्मान से सम्मानित 



हाल ही में हुए ज्ञान सरिता साझा बाल काव्य पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में अध्यापक किशोर कालिया को ज्ञान सरिता सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें पुस्तक में अपने योगदान के रूप में रचनाएं देने के लिए दिया गया। 


इस सम्मान को उन्होंने ज्ञान सरिता के संपादक और उप संपादक श्री युद्ध वीर टंडन और किरण कुमार वशिष्ठ की उपस्थिति तथा उपस्थित मुख्य अतिथि श्री विपिन राठौर के कर कमलों द्वारा प्राप्त किया। 


इस सम्मान समारोह के अवसर पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया था जिसमें इन्होंने चंदा मामा और चंबे रे चौगाना जैसी मनमोहक रचनाएं भी पेश की। उनकी रचनाओं ने उपस्थित कवियों और श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी।


यह सामान प्राप्त होने पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की और यह सम्मान उन्होंने अपनी माताजी और परिजनों को समर्पित किया।

No comments:

Post a Comment